*समग्र शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा के अंतर्गत चार दिवसीय टीचर्स निड एनालिसिस प्रशिक्षण संपन्न*,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल::::::::: विकासखंड अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंडल में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत, समावेशी शिक्षा के तहत 4 दिवसीय टीचर्स निड एनालिसिस प्रशिक्षण दिनांक 27-01-2023, 28-01-2023, एव 30-01-2023 31-012023 को सम्पन्न हुआ, प्रशिक्षण मे दुगर्कोंदल के 20 शिक्षक व कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के २० शिक्षक, कुल 40 शिक्षको का प्रशिक्षण दिनांक प्रशिक्षण 27 जनवरी को प्रात: 10 बजे प्रारंभ से खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस. पी. कोसरे, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मण्डावी
खण्ड स्त्रोत समन्वयक आर आर यादव के उपस्थिति में
माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित
पूजा कर सुभारम्भ किया गया।
प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर बी. आर. पी. भूपेश साहू, बी. आर. पी कोयलीबेड़ा धर्मेन्द्र कस्तुरे व फिजियो थैरेपिस्ट श्रीमती उमा साहू रहे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए विशेष रूप से कक्षा में बच्चों को पढ़ाने का तरीका कक्षा में मैनेजमेंट सांकेतिक भाषा एवं अन्य सावधानी के साथ पढ़ाने की बात क्रमबद्ध बताया गया वही विकासखंड दुर्गुकोंडल कक्षा पहली से बारहवीं तक कुल 135 छात्र , छात्राएं दिव्यांग बच्चे हैं जिसके लिए समावेशी शिक्षा समग्र शिक्षा के तहत सहायक उपकरण मेडिकल प्रमाण पत्र स्वास्थ्य परीक्षण एवं शिविर का आयोजन विभाग के द्वारा की जाती है ।
प्रशिक्षण का समापन 31/01/2023 के शाम 5 बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी अण्डावी के उद्बोधन से समापन हुआ।