* 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में, जिला स्तरीय कार्यक्रम, शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय में आयोजित*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::: 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया गया। वहीं जिला स्तर पर शासकीय शहीद वेंकट राव महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
जिसके मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जगदीश कुमार ने कहा युवा देश के भविष्य हैं, लोकतंत्र पर आस्था विश्वास के साथ देश को नई उचाईयों पर ले जा सकते हैं।
नये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। वहीं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बिना डर, भय और लालच के अपने मताधिकार का उपयोग कर सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व को चुनने और मताधिकार का उपयोग समाज में एक-एक मत के महत्व को बताने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज बंजारे, शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नारायण झाड़ी ने भी लोकतंत्र की मजबूती, मताधिकार के उपयोग हेतु नवीन मतदाताओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 के लिए मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी श्री उग्रेन कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ को सात हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र तथा फोटायुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची का पुनरीक्षण एवं मतदाताओं का आधार संग्रहण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 215 उसूर-2 के बूथ लेबल ऑफिसर श्रीमती ज्योति चापड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र गलगम को पांच हजार रूपये का चेक एवं नवीन मतदाता गिरीराज तालापल्ली, कुमारी वंदना तालापल्ली, श्री तरूण कुमार कश्यप, कुमारी अस्मिता अहिवारा, श्री रोशन झाड़ी, कुमारी आंचल विश्वकर्मा, श्री जागर महेश, श्री अफरोज खान को बैच एवं एपिक कार्ड प्रदान कर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों-कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा की अशुण्ण रखते हुऐ निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीजापुर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।