*33वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम,कार्यक्रम के दौरान स्कूल, कॉलेजों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता को किया गया पुरूस्कृत, वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटना में त्वरित उपचार हेतु सहयोग प्रदान करने वाले, ब्लड डोनेट करने वाले सुपर हीरों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::33वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में आज पूरे सप्ताह स्कूल, कॉलेजों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों, स्काउट गाईड एवं एनसीसी कैडेट द्वारा चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन, आदि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लगन एवं मेहनत से कार्य करने वाले बच्चों को भी पुरूस्कृत किया गया ।
वर्ष 2022 में जिले में सड़क दुर्घटना के दौरान पीड़ित को उपचार हेतु अस्पताल पहुचानें में सहयोग प्रदान करने वाले, ब्लड डोनेट करने वाले सुपर हीरों एवं IRAD पोर्टल में दुर्घटना की जानकारी फिड करने वाले जिले के समस्त आपरेटरों को सम्मानित किया गया ।
आज थाना मोदकपाल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की बाईक रैली थाना मोदकपाल से निकाली गई । थाना प्रभारी मोदकपाल द्वारा स्कूल में यातायत नियमों को पालन करने एवं ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक माननीय विक्रम शाह मण्डावी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहुर रावतिया, प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री प्रवीण डोंगरे, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रकांत गर्वना, उप पुलिस अधीक्षक श्री तुलसीराम लेकाम, उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,पत्रकारगण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।