नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी मे जिला साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह 14 को. हुए
अंबागढ़ चौकी !-नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी साहू समाज का शपथ ग्रहण सम्मारोह दिनांक 14 जनवरी दिन शनिवार सुबह 11 बजे को संपन्न हुए.साहू समाज का स्वागत तैयारियो मंत्रियों का स्वागत बाइक रैली से निकालकर नगर भ्रमण किया गया
कार्यक्रम में छः ग साहु समाज के मुखिया टहल साहू छः ग शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू साहू ,विधयाक छन्नी चंदू साहू मोहला मानपुर विधयाक इंद्र शाह मांडवी जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू संजय जैन भागवत साहू तिलेश्वर साहू कमल किशोर साहू संजय साहू वीरेंद्र से जिला पंचायत सदस्य रितेश राम नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं समस्त ग्राम नगरवासी उपस्थित थ व साहू समाज के सभी प्रकोष्ठ व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में सम्पन कार्यक्रम को सफल बनाने साहू समाज के जिला संयोजक मदन साहू तहसील अध्यक्ष गया दास साहू युवा प्रकोष्ठ के जिला तहसील युवा प्रकोष्ठ संयोजक ने क्षेत्रवासियों उपस्थिति