भोपालपटनम शिव मंदिर में संपन्न हुआ गायत्री दीप महायज्ञ।,,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
*देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे युवा छात्रों के दिया युग ऋषि का संदेश*
=======00000=======
पूरा विश्व 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाता है जिसमें सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं। कुछ ऐसा ही संयोग भोपालपटनम में युवा दिवस के अवसर पर देखने को मिला जहां पर युवाओं के बीच कई सारे कार्यक्रम संपन्न हुए, जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से इंटरनशीप के लिए पधारे हुए योग विज्ञान के प्रशिक्षित मेधावी छात्र निर्माण, प्रणय शर्मा एवं सचिन द्वारा भोपालपटनम के कई शैक्षणिक संस्थाओं के साथ शिव मंदिर में दीप महायज्ञ के साथ मनाया गया। योग विज्ञान, सफल व्यक्तित्व एवं व्यसन मुक्ति पर इन युवा छात्रों ने शासकीय हाई स्कूल मद्देड, आत्मानंद स्कूल भोपालपाटनम व शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय भोपालपटनम में युवा दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर व्याख्यान दिया। संध्या काल में नगर के हृदय स्थल में विराजित भगवान शिव के मंदिर में गायत्री परिवार बीजापुर के वरिष्ठ परिजन जयपाल सिंह राजपूत, परिव्राजक अच्छेलाल के संगीतमय टोली ने युग ऋषि पंडित श्री शर्मा आचार्य, वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा एवं सद्ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माता गायत्री के सूक्ष्म सानिध्य में ज्ञान यज्ञ कराया। नगर के कई माताओं, बहनों एवं सम्भ्रांत नागरिकों ने इस दीप रूपी ज्ञान यज्ञ में बढ़ चढ़कर भाग लिया। ज्ञात हो कि आगामी 5 से 8 फरवरी को 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ का आयोजन जिला मुख्यालय में आयोजित है जिसके लिए परिजनों द्वारा जनसंपर्क कर भागीदारी हेतु अन्नघट के झोले वितरण किए गए। दीप महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिव मंदिर के पूरे प्रांगण को दीपों से जगमगाया और युग ऋषि के संदेश को आत्मसात किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ परिजन संतोष कुमार अग्गीवार, खेमिन साहू, रूमा देवी गौतुल, राधा दीदी, के जी भुवनेश्वर के साथ बी वेंकटेश्वर, पी. विनय, तेज नारायण, राजू गादेवार, चंद्रशेखर मादास, के साथ नगर के कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।