अन्त्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारियों को जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 तक निःशुल्क खाद्यान वितरण,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
91

अन्त्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारियों को जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 तक निःशुल्क खाद्यान वितरण,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

बीजापुर ,,,,- छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप सरंक्षण विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के पत्रानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जारी राशन कार्डों में माह जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डों में निःशुल्क खाद्यान्न विरतण के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देश के परिपालन में जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश राम कुर्रे ने बीजापुर जिले के समस्त संचालित उचित मूल्य के दुकान संचालको को माह जनवरी से दिसम्बर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण अधिनियम 2012 के अतंर्गत जारी अन्तयोदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एपीएल, चावल, गुड, शक्कर एवं चना की निर्धारित मात्रानुसार राशि ली जाएगी। उक्त संबंध मे सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, कार्डधारी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु आग्रह किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here