*33वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ,
विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने, यातायात जागरूकता रथ एवं हेलमेट बाईक रैली को, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,पत्रकारों एवं आम राहगीरों को, विधायक एवं कलेक्टर ने बाटी हेलमेट*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::: 33वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ यातायात कार्यालय में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने दीप प्रज्वलित कर यातायात जनजागरूकता रथ एवं हेलमेट बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं कार्यक्र में उपस्थित पत्रकारगण एवं आम नागरिकों को हेलमेट वितरण किया गया। वहीं विधायक, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य ने बाईक रैली में शामिल हुए।
विधायक श्री विक्रम मंडावी ने सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण हेलमेट नहीं लगाना, बाईक या वाहन की तेज गति से चलाना, 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों का बाईक चलाना, नशे की हालत में गाड़ी चलाना, चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना बताया लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा बीते वर्ष 62 लोगों की सड़क दुर्घटना से मृत्यु हुई जिसका प्रमुख कारण बिना हेलमेट के वाहन चलाना और कई घटनाएं इतनी दर्दनाक होती है कि दो बाईक आपस में भिड़कर दुर्घटना हो जाता है और मौके पर ही लोगों की मृत्यु हो जाती है।
जिसमें यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाईक की स्पीड कितनी रही होगी।
कलेक्टर ने अपील करते हुऐ कहा कि मानव जीवन महत्वपूर्ण है अनावश्यक रूप से तेज वाहन चलाकर कुछ समय को बचाने के चक्कर में अपनी जान को दांव पर न लगाएं यातायात नियमों के प्रति स्वयं जागरूक रहे और घर-परिवार एवं समाज के लोगों को जागरूक करें, 18 से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दे वहीं हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने एवं भारत सरकार के 10 साल के भीतर सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लक्ष्य को पूरा करने में सभी लोगों की जागरूकता एवं सहयोग जरूरी है।
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा दो पहिया वाहन ज्यादातर दुर्घटना के शिकार होते हैं और बीजापुर में पिछले वर्ष 62 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें आधे से ज्यादा लोगों ने हेलमेट नही पहना था।
हेलमेट का आदत डाले बिना हेलमेट का वाहन न चलाएं नशे के हालत में कभी भी वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी।
वहीं सड़क सुरक्षा माह के दौरान 7 दिवस तक होने वाले जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने यातायात पुलिस विभाग के जनजागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया ने जिले के वासियों को यातायात के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने की अपील की।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी यातायात श्री विनीत साहू, जिला परिवहन अधिकारी केएल माहोर, ट्रेफिक प्रभारी श्री संजय सूर्यवंशी सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।