* नक्सलियों के जनताना एवं, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष गिरफ्तार,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
86

* नक्सलियों के जनताना एवं, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष गिरफ्तार,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

दंतेवाड़ा :::::::: जिले के कटेकल्याण थाना से तुमकपाल, तेलम, पेनगोंदी एवं नयानार की ओर पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी, इसी दौरान ग्राम नयानार के जंगल पहाड़ी में घेराबंदी कर नक्सलियों के जनताना सरकार उपाध्यक्ष आशीष उर्फ बोली मड़काम एवं डीएकेएमएस उपाध्यक्ष सुकड़ा कुहड़ामी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में आशीष ने नक्सलियों के जनताना सरकार उपाध्यक्ष एवं सुकडा कुहड़ामी ने टेटम पंचायत कमेटी उपाध्यक्ष एवं डीएकेएमएस उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करना बताया।

दोनों नक्सलियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

कटेकल्याण थाने में गिरफ्तार दोनों नक्सलियों पर पूर्व से अपराध पंजीबद्ध होने पर कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here