* घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर, 8 इनामी सहित 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
161

* घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर, 8 इनामी सहित 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

दंतेवाड़ा:::::::::::: जिले में माओवादियों के लिए लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत आज बड़ी कामयाबी मिली है, जहां एक साथ 8 इनामी सहित कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 145 इनामी माओवादी सहित कुल 578 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना, कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज तथा पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये।

जिससे प्रभावित हकार आज
1 : मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत बुरगुम पंचायत मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर बण्डी उर्फ कोल्ला मड़काम पिता स्व० कुम्मा मड़काम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर ।

2 : नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य सोना मड़काम पिता हांदा मड़काम उम्र लगभग 53 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर ।

3 : नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य हेमन्त कवासी पिता स्व० सुक्का कवासी उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर ।

4 : नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य दुड़वा कोर्राम पिता हड़मा कोर्राम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर ।

5 : नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य मासा मण्डावी पिता बद्दू मण्डावी उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर ।

6 : नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य लखमा मण्डावी पिता देवा मण्डावी उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर ।

7 : नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य नंदा माड़वी पिता स्व० भीमा माड़वी उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर ।

8 : नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य देवा उर्फ दीपक कष्यप पिता स्व० बण्डी कश्यप उम्र लगभग 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया गोर्रेपारा थाना अरनपुर ।

9 : नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य मासा माड़वी पिता गंगा माड़वी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर ।

10 :नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य बुधरा कश्यप पिता स्व० बण्डी कष्यप उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त किये।

उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार बर्मन , उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

आत्मसर्पण कराने मे आसूचना शाखा ( आर एफ टी) सी आर पी एफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here