*कलेक्टर एवं एसपी ने किया सवेंदनशील मतदान केन्द्र मोरमेड़ का औचक निरीक्षण,सरपंच पद के लिए मोरमेड़ में हुआ मतदान*,,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री. राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री. आंजनेय वाष्णैय ने अति संवेदनशील क्षेत्र मोरमेड़ के मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक संयुक्त कलेक्टर श्री. दुलीचंद बंजारे ने भी मतदान केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर ने मतदान अधिकारियों से मतदान की स्थिति महिला-पुरूष के मतदान की जानकारी सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत मोरमेड़ में उप चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया गया।