जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के ब्लॉक चौकी के थाना पुलिस ने
स्कूली नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी प्रधान पाठक गिरफ्तार
में दिनांक 30.12.2022
गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को किया कलंकित
17 घंटे के अंदर आरोपी को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता
थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की महिला संबधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी श्री वाय0 अक्षय कुमार (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने महज 17 घंटे के अंदर ही आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया|
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.12.2022 को थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्ययनरत छात्राओं के साथ आरोपी प्रधान पाठक कॉपी चेक करने के बहाने बालिकाओं पर बूरी नियत रखते उनके शरीर के निजी अंगों से छेड़छाड़ की घटना किया है | कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 354 (क)(1)(i)भारतीय दंड संहिता, 8, 10 पॉक्सो एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी प्रधान पाठक हरीश कुमार मरावी पिता स्वर्गीय श्री नर्मदा प्रसाद मरावी उम्र 62 साल निवासी समनापुर थाना समनापुर जिला डिंडौरी ( मध्य प्रदेश) को 30.12.2022 के 14:10 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया |
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र सोनी, प्रधान आरक्षक 1031 पूर्णानंद पोर्ते, आरक्षक 1366 ललित कुंजाम, 1106 हिरेंद्र निषाद, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, महिला आरक्षक 621 शशिकांता धुर्वे, 1641 रजवंतीन भूआर्य, महिला सहायक आरक्षक 06 अजय लक्ष्मी पुरामें की विशेष भूमिका रही