*छत्तीसगढ़ के जवान की लद्दाख में मौत, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
339

*छत्तीसगढ़ के जवान की लद्दाख में मौत, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

धमतरी:::::::::: लेह लद्दाख सीमा पर सेना के मराठा रेजीमेंट में तैनात धमतरी जिले के जवान मनीष नेताम की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।

लेह लद्दाख में माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में ड्यूटी कर रहे जवान की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ी, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी,मनीष को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

जवान मनीष नेताम का शव शुक्रवार को धमतरी पहुंचेगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मनीष नेताम धमतरी जिले के ग्राम खरेंगा के रहने वाले थे, 2018 में सेना में शामिल हुए थे, दो महीने पहले अपनी बहन की शादी में वो घर आया था।

मनीष राजेंद्र ध्रुव और शंकुतला ध्रुव का इकलौता बेटा था।

बहन खिलेश्वरी फिलहाल ससुराल में है, जो भाई को अंतिम विदाई देने के लिए अपने मायके पहुंच रही है, खिलेश्वरी के पति भी सेना में हैं और वो मनीष के दोस्त थे, मनीष के पिता राजेन्द्र नेताम मजदूर हैं और मां शकुंतला आंगनबाड़ी में सहायिका है।

*मड़ई मेला स्थगित*

जवान मनीष ध्रुव की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, लोग शोक में डूब गए हैं।

शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद के शव का अंतिम संस्कार ग्राम खरेंगा में किया जाएगा।

परिजन और गांववाले मनीष को अंतिम विदाई देने की तैयारियों में जुटे हैं। गुरुवार को गांव में आयोजित होने वाले मड़ई मेले को भी स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here