*अति संवेदनशील दूरस्थ क्षेत्रों में ,शासन और प्रशासन की दखल, पहले विधायक हैं जो सुदूर क्षेत्र मातला और वेंगला गांव पहुंचे,पहली बार विधायक को अपने बीच पाकर वेंगला, मातला के ग्रामीणों में खुशी की लहर, मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक ने लगाई जन चौपाल*,,,,,,,* दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
130

*अति संवेदनशील दूरस्थ क्षेत्रों में ,शासन और प्रशासन की दखल, पहले विधायक हैं जो सुदूर क्षेत्र मातला और वेंगला गांव पहुंचे,पहली बार विधायक को अपने बीच पाकर वेंगला, मातला के ग्रामीणों में खुशी की लहर,
मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक ने लगाई जन चौपाल*,,,,,,,* दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*अति संवेदनशील दूरस्थ क्षेत्रों में शासन और प्रशासन की दखल,
श्री विक्रम मंडावी जिले के पहले विधायक हैं जो सुदूर क्षेत्र मातला और वेंगला गांव पहुंचे,
पहली बार विधायक को अपने बीच पाकर वेंगला, मातला जैसे संवेदनशील गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर,
सुख-दुख बांटने और मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक ने लगाई जन चौपाल,
सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे बुनियादि सुविधाओं की लगी बौछार,*

बीजापुर::::::::::::: क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भैरमगढ़ ब्लॉक के अति संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा मोटर साईकिल से किया। सबसे पहले मिनगाचल पहूंचे उसके बाद गदामली, जैवारम, हितुलवाड़ा, वेंगला, वेंगला से मातला होते हुए बरदेला एवं आश्रित गांव छोटे गोंगला पहुंचे। सबसे खास बात ग्रामीणों ने बताई कि अभी तक मातला और वेंगला में किसी भी विधायक ने कदम नहीं रखा जिले के पहले विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी हैं जो हमारे बीच पहुंचकर हमारे सुख-दुख का संज्ञान लिया।

विधायक श्री विक्रम मंडावी के साथ जनप्रतिनिधी एवं प्रशासनिक अमला मौजूद थे। उबड़-खाबड़ रास्ते खत और नाला को पार करते हुए इन विभिन्न गावों में जन चौपाल के माध्यम से देवगुड़ी, माता गुड़ी का भूमिपूजन किया। वहीं  सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल भवन, हैंडपंप जैसे कई बुनियादि सुविधाओं की सौगात दी गई। जिसमें मिनगाचल में खेल मैदान का भूमिपूजन कर खेल मैदान और रंगमंच बनाने एवं निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए। धाकड़ पारा के स्कूल भवन जर्जर होने की जानकारी मिलने पर त्वरित मूल्यांकन कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

इसी तरह हैण्डपंप एवं महिला समूह के लिए शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसी तरह गदामली में नया ट्रांसफार्मर लगाने, मिट्टी मुरूम का सड़क, हितग्राहियों को व्यक्तिगत डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, बकरी शेड, गाय शेड स्वीकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जैवारम में सड़क निर्माण, वनअधिकार पट्टा वितरण करने, हितुुलवाड़ा में ओरछापारा से करकापारा सड़क, नयापारा में मुरमीकरण सड़क, पुलिया, भूमि समतलीकरण, रंगमंच इत्यादि की स्वीकृति दी। वहीं हितुलवाड़ा, वेंगला एवं मातला सहित विभिन्न गावों में देवगुड़ी-मातागुड़ी का जीर्णाेद्धार, शेड निर्माण सहित बिजली, पानी, सड़क जैसे विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की स्वीकृति दी गई।

विधायक श्री विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों से सौजन्य भेंट मुलाकात कर बारी-बारी से सभी की समस्याओं को सुना और आवश्यक निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया और ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि आप सभी एक साथ प्रशासन के साथ नही पहुंच पाते इसलिए मै स्वयं आपके बीच प्रशासनिक अमला के साथ उपस्थित हुआ है। सभी गावों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने मै सवैव तत्पर हूं।

          गांव में एम्बुलेंस पहुंचते समय पर अस्पताल पहुंचने के लिए पर्याप्त सड़क हो, राशन कार्ड, आधार कार्ड सभी के पास जो आप लोगों का अधिकार है उसे आप तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। ग्रामीणों ने अपने बीच विधायक को पाकर खुले मन से विचार रखे, मांग एवं समस्या से अवगत कराया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, जनपद सदस्य श्री भावेश कोरसा सहित ग्राम पंचायत मिनगाचल, जैवारम गदामली के सरपंच, पंच एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं प्रशासनिक अमला में एसडीएम भैरमगढ़ श्री उत्तम सिंह पंचारी, तहसीलदार श्री जुगल किशोर पटेल, सीईओ श्री जे आर अरकरा सहित शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांन्त्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभाग के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here