*बीजापुर प्रीमीयर लीग 2022 भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब भैरमगढ़ के तत्वाधान में आयोजित ड्यूस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में भेरमदेव ब्लास्टर ने 3 रनो से मैच जीता,,*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,
बीजापुर,भैरमगढ़ ::::बीजापुर प्रीमीयर लीग 2022 भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब भैरमगढ़ के तत्वाधान में आयोजित ड्यूस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ 15,12 ,2022 से हुआ है जिसका समापन समारोह 25.12.2022 को फाइनल मुकाबला खेला गया।
बीपीएल में 6 टीमों ने भाग लिया था।
जय भैरम देव ब्लास्टरभैरमगढ़, डेजलर स्टार भोपालपटनम, नीलमसरई फाइटर अवापल्ली, केपीआर xi भोपालपटनम, मानवाकिंग बीजापुर,
एलमिडी वारियर्स ने भाग लिया।
प्रथम पुरुस्कार 80001माननीय श्री. विक्रम शाह मंडावी जी उपाध्यक्ष बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण एवम विधायक बीजापुर ,,
दितीय पुरुस्कार 40001
माननीय श्री. लालू राठौर अध्यक्ष जिला कांग्रेस बीजापुर द्वारा दिया गया ।
बीजापुर प्रीमियर लीग मे जय भैरमदेव ब्लास्टर भैरमगढ़ ने बीपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया वहीं डेजलर स्टार भोपालपटनम उपविजेता रही
फाइनल मुकाबला काफ़ी रोमांचक था जय भैरमदेव ब्लास्टर ने 3 रनो से मैच जीता।
25.12.2022 को मैच का समापन हुआ जिसमे 6 टीम भाग लिया था जिसमे पुरूस्कार विजेता इस प्रकार है।
विजेता..…
जय भैरमदेव ब्लास्टर भैरमगढ़
उपविजेता….
डेजलर स्टार भोपालपटनम
मैन ऑफ़ द सीरीज….
इरफान खान डेजलर स्टार भोपालपटनम
मैनऑफ द मैच….
संदीप जयसवाल जय भैरमदेव ब्लास्टर भैरमगढ़
बेस्ट बल्लेबाज,,
इरफान खान डेजलर स्टार भोपालपटनम
बेस्ट गेंदबाज,,,
शेख समीम डेजलार स्टार भोपाल पटनम बेस्ट फिल्डर,,
मनीष बघेल जय भैरमदेव ब्लास्टर भैरमगढ़ बेस्ट विकेट कीपर,,,ज्ञानी गौतम डेजलर स्टार भोपालपटनम ,
बेस्टअंपायर,,,,
सादिक कुमार ,कुंदन कुमार।