*रोजगार सहायक पर कार्रवाई की गिरी गाज* *मनरेगा के कार्यों में लापरवाही और दस्तावेज संधारण नहीं करने के चलते मुरदण्डा रोजगार सहायक की सेवा समाप्त*,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
548

*रोजगार सहायक पर कार्रवाई की गिरी गाज*

*मनरेगा के कार्यों में लापरवाही और दस्तावेज संधारण नहीं करने के चलते मुरदण्डा रोजगार सहायक की सेवा समाप्त*,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::: महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत ग्रामीण जाबकार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाते है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के इस महत्वांकाक्षी योजना के निर्माण कार्यों और मजदूरो को भुगतान की जा रही राशि का पाई पाई का हिसाब भी रखना होता है।

ग्रामीण मजदूरों और जनता के प्रति पारदर्शिता एवं जवाबदेही तय करने के लिए योजनांतर्गत ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक द्वारा 7 पंजी संधारण, कार्यों के वर्क फाईल संधारण, जाबकार्ड अघतन कर मजदूरों के पास रखे जाने एवं निर्माण कार्यों में नागरिक सूचना पटल बनाने के निर्देश हैं।

विगत 3 वर्षों में लाखों रूपये के निर्माण कार्य कराये जाने के बाद भी दस्तावेज संधारण नहीं करने एवं कारण जनपद पंचायत उसूर ग्राम पंचायत मुरदंडा के रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था जिसका निरंतर अनदेखी कर कार्यों में लापरवाही के चलते जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साहू ने ग्राम पंचायत मुरदण्डा के रोजगार सहायक दुर्गा रत्नम की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here