* अटल प्रतिमा लगाने को लेकर ,कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी… IPS अफसर घायल*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
110

* अटल प्रतिमा लगाने को लेकर ,कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी… IPS अफसर घायल*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

रायपुर:::::::::छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी हुई। दरअसल, दुर्ग के भिलाई स्थित कैंप क्षेत्र में अटल प्रतिमा लगाए जाने को लेकर जमकर बवाल हो गया।

इस दौरान पत्थरबाजी में छावनी सीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, कैम्प-2 के गार्डन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई की मूर्ति स्थापित की जा रही थी। इस बीच कांग्रेसी पार्षद मन्नान खान अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और मूर्ति स्थापित किये जाने को लेकर विरोध करने लगे।

धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी होने लगी। फिर देखते ही देखते पत्थराव भी शुरू हो गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छावनी सीएसपी पुलिस दलबल के साथ पहुंचे।

इस दौरान वो दोनों पक्षों के लोगों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि पत्थराव में उन्हें भी चोट लग गई।

इधर बड़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की टीम को मौके पर तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here