मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एफ आई आर दर्ज करने हेतु युवा कांग्रेस ने दिया आवेदन
भानुप्रतापपुर:-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एफ आई आर दर्ज करने हेतु युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पार्षद पंकज राज वाधवानी, युकां विधानसभा अध्यक्ष अकाश यदु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भानुप्रतापपुर थाना पहुंचकर बजरंग दल चारामा के व्हाट्सएप ग्रुप 7987472694 देव,7987892693,8839547036 के व्हाट्सएप नंबरों से प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक अशब्दों का प्रयोग किया गया है जिसे समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जनमानस आहत आक्रोशित हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग करना घोर निंदनीय हैं यह पुरे छत्तीसगढ़ का अपमान हैं इस तरीके की ओछी बयानबाजी और शब्दों का प्रयोग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता सोशल मिडिया में गाली गलौज आपत्तिजनक लेख लिखने वाले व्यक्तियों के ऊपर तत्काल f.i.r. करके गिरफ्तार करने की मांग कांग्रेस जनों ने आवेदन के माध्यम से की हैं आपत्तिजनक टिप्पणी किए गए व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट व नंबर थाना प्रभारी को उपलब्ध कराया गए हैं एफ आई आर दर्ज कराने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी , प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव पार्षद पंकज राज वाधवानी , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु , पार्षद नरेंद्र कुलदीप , वरिष्ठ कांग्रेसी हितेश रिक्की तिवारी , वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश पंजवानी , वरिष्ठ युवा कांग्रेसी निलेश कटझरे , युवा नेता वेद देवांगन , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नदीम खान , युवा नेता आका यदु , राजू फदियाल ,ललित यादव,आकाश वर्मा,छगन यदु,दिनेश नथानी,आदि कांग्रेस जन उपस्थित थें ।