मनीष कौशिक की रिपोर्ट
मोहला :——जिला मुख्यालय मोहला में रक्तदान शिविर व रक्त वीर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित..
संत शिरोमणि गुरु घासी दास जंयती के उपलक्ष्य पर रक्त दान शिविर एवं रक्त वीर सम्मान समारोह कार्यक्रम जिला मुख्यालय मोहला में रखा गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नम्रता सिंह, नरसिंह भंडारी,राजुडोंगरे,नवलदासाहु, मनोज नेताम,
व राजनांदगांव के डाक्टर उपस्थित रहे।
अतिथियों ने आयोजन समिति के युवाओं,का धन्यवाद किया व रक्त दान शिविर के आयोजन को मानव सेवा के कल्याण के लिएआवश्यक बताते हुए नवीन जिला के लिए वरदान साबित हुआ है,।
रक्त दाता को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया गया।
जिला मंत्री नम्रता सिंह द्वारा रक्तदान शिविर का उदघाटटन किया गया, रक्तवीरो का हौसला बड़ाया और आगे भी ऐसे रक्तदान शिविर कर जनसेवा करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।