भानूप्रतापपुर, पूज्य घासीदास बाबा के जयंती के अवसर पर शिवसेना नेताओं द्वारा पूज्य घासीदास बाबा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए संबलपुर में पूज्य घासीदास बाबा के गद्दी का दर्शन किया ,पूजा किया एवं जैतखाम की पूजा पाठ करते हुए ।सारे संसार को घासीदास बाबा के आदर्शों पर चलते हुए देश, राष्ट्र , संपूर्ण विश्व एवं समाज को आगे बढ़ने हेतु आह्वान किया । एवं कहां की पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष में पूज्य घासीदास बाबा ने मनके मनके एक समान का सूत्र देकर जिस तरह से समाज को जोड़ने का काम किया है उसी तरह शिवसेना भी पूरे विश्व में समस्त समाज को जोड़ने का काम करते हुए एक आदर्श प्रस्तुत करने का काम कर रही है एवं समाज से जाती पाती, छुआछूत ,जाति प्रथा ,ऊपर नीचे का भेदभाव खत्म करने हेतु जनता के बीच जाकर जनता को जागृत करते हुए , समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सही मायने में देखा जाए तो शिवसेना ही वास्तव में पूज्य घासीदास बाबा के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है ।जिसमें ना कोई जाति होती है। ना पाती होती है। ना पंथ होता है। ना ऊपर नीचे का कोई भेदभाव होता है ।शिवसेना ही घासीदास बाबा के आदर्शों से पूरे विश्व को आलोकित कर रही है। और भविष्य में भी शिवसेना पार्टी पूज्य बाबा घासीदास के आदर्शों पर चलते हुए जनता के सेवा का संकल्प लेती है।
मीडिया प्रभारी
शिवसेना भानुप्रतापपुर
सुखचंद कावड़े