*कम्युनिटी पुलिसिंग कबड्डी प्रतियोगिता की हुई समापन….पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
107

जिला राजनांदगांव के ब्लॉक डोंगरगांव में
कम्युनिटी पुलिसिंग कबड्डी प्रतियोगिता – 2022 की हुई समापन ।


जयश क्लब कलेवा रहे प्रथम विजेता ।
समापन पर बच्चो के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई . SP सर द्वारा सभी प्रतिभागियो के साथ बच्चो को भी पुरूस्कार व सम्मान किया ।

 

थाना डोंगरगांव पुलिस-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा मेडम के मार्गदर्शन में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत डोंगरगांव सब डिवीजन में 16 एवं 17 दिसंबर को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन थाना के पीछे मैदान में संपन्न हुआ कार्यक्रम में कुल 28 कबड्डी टीमों ने भाग लिया था दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का पहले दिन स्वर्गीय विनोद चौबे के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर डीएसपी अजीत ओगरे एवं एसडीओपी नेहा वर्मा एसडीएम सुनील नायक नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में 28 टीमों ने भाग लेकर शानदार प्रस्तुति दीया इस स्पर्धा में जयस क्लब कलेवा और सुखरी डोंगरगांव के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें कलेवा की कबड्डी टीम ने बाजी मारी दो दिवसीय कबड्डी मैच में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रस्तुति दी गई है प्रथम आने वाले विजेता टीम कलेवा को नगद ₹7000 एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया तथा दूतीय आने वाले सुखरी डोंगरगांव को 5,000 नगद एवं उप विजेता ट्राफी पुरस्कार प्रदान की गई है तथा तृतीय आने वाले कॉलेज डोंगरगांव को तीन हजार नगद एवं चतुर्थ प्रगति क्लब ओडारबांध को 11 सो रुपए नगद प्रदान किया गया इनके अलावा सभी पुरस्कारों को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के हाथों कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कबड्डी में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का सराहना करते हुए भागम भाग दौड़ में आज की युवा पीढ़ी आज भी कबड्डी को एक नए जोश के साथ प्रस्तुति देकर एक मिसाल पेश की गई है पुलिस द्वारा यह आयोजन जिले भर में कराया जा रहा है पुलिस द्वारा निजात मोर बेटी मोर बिहान जैसे अनेक कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए उन्हें कार्यक्रम किए जा रहे हैं उन्होंने कहा आज के दौर में लोग डिजिटल व ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं पुलिस द्वारा समय-समय पर इन सभी से बचने के लिए सभी उपाय बताया जा रहा है खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए पुलिस द्वारा दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन आवास पानी व चिकित्सा की सुविधा प्रदान किया गया था पूरे कार्यक्रम में 2 दिन तक सहयोग करने वाले पुलिस टीम शिक्षक टीम तथा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया है इस पूरे खेल में सहयोग करने वाले डोंगरगांव थाना प्रभारी भरत बरेठ गेंदाटोला टी आई सईद अख्तर घुमका टीआई संतोष कुमार भुआर्य एवं ललित साहू लखन कुमरे रोहित पटौदी काशी साहू संजय मंडावी हरीश साहू ललित नेताम संतोष देशमुख गौरव सोनी लाल चंद्र चंद्रवंशी जोगेंद्र चंद्रवंशी नेतराम साहू देवीलाल साहू रामलाल तारम चौथ राम साहू सतीश अंबादे सुरेंद्र निषाद एवं सागर वर्मा प्रेम गोस्वामी धर्मेंद्र साहू तथा पुलिस विभाग की टीम का सराहनीय सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here