मोहला:—-*आईपीएस अक्षय कुमार बने बच्चों के दोस्त, अति संवेदनशील क्षेत्र में जाकर नंगे पांव स्कूल जाने वाले सभी गरीब बच्चों को पहनाए जूते*

0
289

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी :——-कहते हैं जो आम लोगों से अलग होता है उसके हर काम में आपको कुछ अलग ज़रूर दिखेगा। और अगर उसका काम आम लोगों के लिए हो तब तो तय मानिए कि उस शख्स का काम ज़माना याद रखता है। ये कहानी छत्तीसगढ़ के एक जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की है। यहां के आईपीएस अक्षय कुमार ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद आम तौर पर लोग नहीं करते हैं। पदभार संभालने के तीन माह के अंदर अक्षय कुमार ने आम लोगों से जुड़े कई ऐसे काम किए जो वाकई काबिल के लायक है। अक्षय कुमार ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है। नंगे पांव स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए “चरण पादुका” स्कीम। नंगे पांव स्कूल जाने वाले बच्चों को जूते दिए जाने की व्यवस्था की।आईपीएस अक्षय कुमार ने मोहला ब्लाक के ग्राम पंचायत करमारी के आश्रित ग्राम देहएले में प्राथमिक सरकारी स्कूल में ऐसे गरीब बच्चों की जानकारी मांगी जो नंगे पांव स्कूल आते हैं। बस क्या था, इस युवा आईपीएस अधिकारी अक्षय कुमार ने महज दो दिन के अंदर असंभव दिखने वाले इस काम को अंजाम देने का फैसला ले लिय। इस ठिठुरन भरी सर्दी में बच्चों को नंगे पांव देखना इस युवा आईपीएस अधिकारी अक्षय कुमार से सहन नहीं हुआ। यहीं से आईपीएस अधिकारी के मन में एक ऐसी योजना पर काम करने की रुप रेखा घर कर गई जिससे कि छोटे-छोटे बच्चों को गरीबी की वजह से कड़ाके की सर्दी में नंगे पांव स्कूल न जाना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here