मनीष कौशिक की रिपोर्ट
मोहला :—––छत्तीसगढ़ सरकार के 04 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आज सम्पूर्ण मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम के आयोजन से सराबोर रहा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा संयुक्त कलेक्टर, पुलिस विभाग के एसडीओपी अर्जुन कुर्रे मोहला जनपद सीईओ सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा समाज के सभी वर्ग के लोग जिले के अलग-अलग स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण प्रदेश की भांति मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में भी सभी गौठानों, धान खरीदी केन्द्रों, वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालयों, प्राथमिक सहकारी समिति परिसर, हाट-बाजार एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित भी किया। जिला प्रशासन द्वारा सभी स्थानों पर मुख्यमंत्री के संदेश के प्रसारण की समुचित व्यवस्था की गई थी। इन सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा गौठान समिति एवं महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों सहित पशुपालक, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, भूमिहीन मजदूरों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पिछले चार वर्ष के सफल कार्यकाल के दौरान किसान, मजदूर, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया गया है। हमारी सरकार ने आम आदमी से जुड़ी योजनाएॅ तथा सुराजी गाॅव की परिकल्पना को साकार करने हेतु पशुधन की सुरक्षा एवं संवर्द्धन के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना प्रारंभ की है। यह योजना राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के दूरगामी परिणाम अब हमको देखने को मिल रहा है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के साथ-साथ स्वरोजगार का भी प्रमुख जरिया बन गया है। हमारी सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन के माध्यम से राष्ट्र व समाज के विकास कार्यों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया है। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना कर समाज के निम्न, मध्यम वर्ग के बच्चों के लिए भी बेहतर शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा पिछले चार वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्परा, तीज-त्यौहार, खान-पान आदि को भी संरक्षण एवं संवर्द्धन के साथ पूरे देश एवं दुनिया में भी पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति, खेलकूद एवं खान-पान आदि को देश और दुनिया में विशिष्ट पहचान मिला है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पिछले चार वर्षों के दौरान समाज के प्रत्येक वर्गों के कल्याण तथा प्रत्येक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल होने के कारण पूरे छत्तीसगढ़िया लोगों में गौरव का बोध हुआ है। जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅ भी दी।