जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ,,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
132

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ,,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

युवा महोत्सव के आयोजन में विभिन्न विधाओं में युवा ने दिया रहे अपने हुनर का परिचय

एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मिनी स्टैडियम बीजापुर मे

मुख्य अतिथि श्री शंकर कुड़ियम ने आयोजन का शुभारंभ एवं समापन पर किया विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण

बीजापुर 14 दिसंबर 2022- खेल एवं युवा कल्याण द्वारा आयोजित युवा महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने प्रतिभागियों का हौसला आफजाई किया। विभिन्न प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित होकर आए युवाओं को शुभकामनाएं दी और समापन के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया और राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार। प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत गायन, प्रहसन, एकांकी गायन, वादन मे हारमोनियम, तबला, बांसुरी, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी, वाद्य.विवाद, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, गेड़ी, भौंरा, फुगड़ी, कबड्डी, खो.खो इत्यादि शामिल थे। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया पूरे कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, उपाध्यक्ष श्री पुरषोत्तम सल्लूर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, जिला खेल अधिकारी श्री फागेश सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here