*अंबागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही …..पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
203

जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी दिनांक 12.12.2022

पुलिस को देखकर शराब तस्कर गाड़ी और शराब छोड़ हुए फरार
मौके से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने किया जप्त
घटनास्थल से 19 पेटी में रखे 928 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कुल मात्रा 167.04 बल्क लीटर कीमती ₹ 99,226 जप्त वाहन बोलेरो पिकअप क्रमांक MH 27 BX 4604 कीमती लगभग ₹700000 जुमला कीमती 7,99,226₹
अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी का पता तलाश जारी
अंबागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बिक्री तथा परिवहन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में दिनांक 11.12. 2022 को थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम डंडासुर रेड कार्यवाही किए जहां बोलेरो पिकअप क्रमांक MH 27 BX 4604 का चालक पुलिस को देखकर अपनी वाहन छोड़कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया वाहन को चेक करने पर वाहन के डाला में 19 पेटी जिसमें से कुछ टूट-फूट होने पर कुल 928 एवं पौवा गोवा अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश निर्मित शराब कुल मात्रा 167.04 बल्क लीटर 99,296 रुपए, एक पुरानी इस्तेमाली बोलेरो पिकअप क्रमांक MH 27 BX 4604 कीमती लगभग ₹700000 जुमला कीमती 7,99,226₹ को मौके से जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया|

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक बिसेलाल कंवर, आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे की उल्लेखनीय भूमिका रहा|

*””थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा””*

कार्तिकेश्वर जांगड़े (निरीक्षक)
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here