*प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ मे , 8 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्यों का सौगात व भूमि पूजन कर विद्यार्थियों को सायकल वितरण किया* ,,,,,,,,,,,,,,,,*भैरमगढ़ से श्री निवास झाड़ी की रिपोर्ट*
भैरमगढ़ :::::::: छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग (आबकारी) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर जिले में लगातार बदलाव का नजारा देखने मिल रहा है ।अब बीजापुर बदल रहा है।
अंदरूनी क्षेत्रों में अब बम बारुद के जगह स्कूलों की घंटी बज रही है बंद स्कूलों को खोला गया है ताकि सुदूर अंचल के आदिवासी बच्चे शिक्षित हो सके प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे बीजापुर विकास की गति तेज हुई है लोग मुख्य धारा से जुड़कर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़कर लाभ ले रहे है किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति मिली है, लगातार वन अधिकार पत्र प्रदाय कर आदिवासियों को खेती किसानी से जोड़ रहे है भूमि समतलीकरण डबरी निर्माण, कृषि बागवानी, उद्यानिकी फसलों एवं पशुपालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे किसानों को आमदनी में वृद्धि हो रही है किसान खुशहाल नजर आ रहे है ।
आज दिनाक 11/12/2022 को मंत्री कवासी लखमा जी,उद्योग केबिनेट मंत्री जिला बीजापुर के भैरमगढ़ नगरपंचायत मे आगमन पर आज कवासी लखमा उद्योग मंत्री ने भैरमगढ़ पधार कर निर्माण कार्यों की सौगात दी , भैरमगढ़ नगरपंचायत मे 3 करोड़ की कार्यों का लोकार्पण सिल्यांस किया गया इसमें सभी प्रतिनिधि उपस्थित बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष , बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी , शंकर कूडियम जिला पंचायत अध्यक्ष, कमलेश कारम जिला पंचायत उपाध्यक्ष , बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर , , दशरथ कुंजाम अध्यक्ष जनपद पंचायत भैरमगढ़, सहदेव नेगी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भैरमगढ़, नीना रावतिया जिला सदस्य, सुकमती मांझी नगरपंचायत भैरमगढ़ , राजेश गुप्ता वरिस्ट कांग्रेस कार्यकरता भैरमगढ़, नकुल ठाकुर मंडी अध्यक्ष, सोमारू राम नाग जिला सदस्य, संत कुमारी मांडवी जिला सदस्य, रवि कुमार साहू जिला पंचायत सी ओ, बीजापुर,जे आर अरकरा जनपद पंचायत सी ओ भैरमगढ़, उपस्थित थे।