* चेरपल्ली पटेल पारा प्राथमिक शाला के , शिक्षकों के द्वारा ,शाला संचालन मनमानी ढंग से चल रहा,, शिक्षक शाला से नदारद रहते है, सी ए सी भी अपने कार्य के प्रति अनदेखा *,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

0
85

* चेरपल्ली पटेल पारा प्राथमिक शाला के , शिक्षकों के द्वारा ,शाला संचालन मनमानी ढंग से चल रहा,, शिक्षक शाला से नदारद रहते है, सी ए सी भी अपने कार्य के प्रति अनदेखा *,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

भोपाल पटनम :::: बीजापुर जिले के भोपाल पटनम विकासखंड संकुल केंद्र चेरपल्ली के पटेल पारा के प्राथमिक शाला के शिक्षक समय अनुसार अपनी उपस्थिति शाला में नहीं देते हैं ,।

शाला में पदस्थ शिक्षक अपनी उपस्थिति लगा कर कर बिना कारण शाला से बीना छुट्टी बीना आवेदन के अनुपस्थित रहते है।

शाला में पदस्थ शिक्षक जब से पदस्थ हैं तब से इन शिक्षकों की मनमानी चल रहीं हैं ।

शिक्षकों के द्वारा लगातार बिना आवेदन दिए अनुपस्थित भीं रहते हैं।

शिक्षा समिती के अध्यक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाला के शिक्षक अपने शिक्षक के कार्य से नदारद रहते , जब मन लगा आते हैं मन नहीं लगा नहीं आते हैं ,।

शिक्षक शासन प्रशासन को धोखे में रखकर अपना शिक्षकीय कार्य को दरकिनार कर बीना कारणों से नदारद रहते हैं।

इससे साफ़ होता है की शिक्षक अपने कार्य में ज्यादा रूचि नहीं ले रहे हैं।

एक ओर शासन प्रशासन के द्वारा आदिवासी अंचल के कोई भी छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित ना रहे इसलिए नित नए योजनाएं बनाकर बच्चों को बेहतर एवम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की योजनाएं बना रही है ।

एक और ऐसे अपने कर्तव्य पालन से लापरवाह शिक्षकों के कारण क्षेत्र के छोटे-छोटे आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता नजर आ रहा है।

यह एक सोचनीय विषय है जो बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

इस विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री. के. नारायण से मोबाइल पर जब जानकारी लिया गया तो उन्होंने तुरंत निरीक्षण कर संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी करने की बात कही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here