*एक कदम ग्राम सभा को, सशक्त बनाने की ओर ग्राम नगाराम*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
सुकमा::::::: एक कदम गांव की ओर ग्रामसभा को सशक्तिकरण करने के लिए दिनांक 02/12/2022 को दोरनापाल से लगभग 57 किलोमीटर दुर्गम क्षेत्र में बसे ग्राम नगाराम, तहसील कोंटा, जिला सुकमा, में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।
ग्राम सभा में वन अधिकारी मान्यता कानून के सामुदायिक अधिकार व सामुदायिक वन संसाधन अधिकार और पेसा कानून पर विस्तृत जानकारी के बाद ग्राम सभा का अध्यक्ष, शांति एवं न्याय समिति और RPMC का अध्यक्ष ग्रामवासियों के सर्वसम्मति से दोनों हाथ खड़ेकर सहमति देकर चुना गया ।
कई वर्षों के बाद वहां का पंचायत सचिव उस गांव में कदम रखा, दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद वहां के लोग जानने के लिए उत्सुक रहे और यह ग्राम सभा लगभग 7 घंटा तक चला ।
ग्राम वासियों के बुलावे पर ग्राम सभा सशक्तिकरण के जानकारी देने के लिए कोया कुटमा समाज के ब्लाक अध्यक्ष गणेश माडवी जी और FRA का BRP उमेश सुडाम जी का उपस्थिति रहे ।