25 से 30 नवंबर तक एनीमिया मुक्त बीजापुर अभियान,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,,,- एनीमिया मुक्त बीजापुर अभियान द्वितीय चरण का शुभारंभ विकास खण्ड बीजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा के प्राथमिक शाला धनोरा में सरपंच महोदय द्वारा किया गया। एनीमिया मुक्त बीजापुर (द्वितीय चरण) जिला प्रशासन कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। यह अभियान 25 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक पोटाकेबिन, आश्रम, स्कूल, छात्रावास, स्कूलों से अध्ययनरत 10 से 19 वर्ष के किशोरी बालिकाओं का रक्त जांच कर एनीमिया का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इस अभियान में न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल द्वारा तकनिकी सर्पोट दिया जा रहा है। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर द्वारा एनीमिया से बचने के उपाय संबंधित जानकारी बच्चों को दिया गया। इस अवसर में Test /Treat/Treat/Talk के उद्देश्य से बचों में जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता ड्रांईग प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुनिल भारती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर, श्री अखिलेंद्र त्रिवेदी राज्य कार्यक्रम अधिकारी न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल तकनीकी, श्री अजीत पटेल संभागीय समन्वयक, श्री योगेश कुमार भगत विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक बीजापुर, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी बीजापुर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दिया गया।