*शा.उ. मा. विद्यालय माहूद मचांदुर मे कृषि प्रदर्शनीय का हुआ आयोजन……पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
73

शा.उ. मा. विद्यालय माहूद मचांदुर मे कृषि प्रदर्शनीय का हुआ आयोजन

ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर मे कृषि संकाय के छात्रों के द्वारा डा. प्रणीता बंसोड़ , व्याख्याता विरेंद्र कुमार यदु स्कूल के प्राचार्य आर . डी कोसरिया के मार्गदर्शन में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ शासकीय माध्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर के अध्यक्ष श्री सौरभ मिलिंद एवं प्राचार्य आर.डी. कोसरिया द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा और फिता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रदर्शनीय में छत्तीसगढ़ सरकार की योजना नरूवा, गरूवा , घूरूवा और बाड़ी के अंतर्गत आदर्श गौठान का प्रदर्शन छात्र राहुल साहू , मछली पालन शैलेन्द्र कुमार , धान की किस्म – ईशेसवेर , मिश्रित खेती -लुकशेवरी बकरी पालन -कु. मधु , वाटर हर्ववस्टिंग रमेश कुमार, बतख पालन – कु अंजू, हर्बल किटनाशक – कु. उर्मिला , दूध उत्पादन- कु रेशमी यादव, फूलो की खेती- कु. डाली व साथी तथा फल फूल व पकवान का भी प्रदर्शन किया गया । साथ ही साथ कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं कृषि संकाय के छात्रों द्वारा कृषि के क्षेत्र में बहुत से प्रदर्शन किए गए । कार्यक्रम मे माहुद मचांदुर के ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे । कृषि प्रदर्शनीय का लाभ प्राथमिक शाला , माद्यमिक शाला तथा हायस्कूल चिखलाकसा के छात्रों ने और आतरगाँव स्कूल के व्याख्याता रत्नेश कुरे व पटेल सर , चिखलाकसा से ललित साहू , एस के साहू , ऍम. एल. रावटे ने
भी लाभ उठाया । प्राचार्य आर.डी.कोसरिया , शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ मिलिंद ने छात्रों के प्रयास को सराहना किया करते हुए मार्गदर्शन हेतु संबोधित कर कृषि के क्षेत्र में जानकारी भी दी और कहा कि देश व प्रदेश के योगदान में एग्रीकल्चर का बहुत बड़ा योगदान है । इस अवसर पर पंचायत के जनप्रतिनिधी , ग्रामीण तथा शाला स्टाफ उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here