*थाना खैरागढ़ पुलिस ने शातिर शराब विक्रेता मुकेश विश्वकर्मा को अवैध शराब के साथ किया गिरप्तार…..पढ़े* *पूरी खबर…….* *राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
149

जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई

 सुश्री अंकिता शर्मा आईपीएस के दिशा निर्देश पर साइबर एवं थाना खेरागढ़ पुलिस ने शातिर शराब विक्रेता मुकेश विश्वकर्मा को अवैध शराब के साथ किया गिरप्तार
 लुक छीपकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले पुलिस के गिरफ्त मैं
 आरोपी के कब्जे से 26.28 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 11680 /-रूपयें व बिना नंबर (एक्टीवा) बरामद
 प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये दिनांक 23.11.22 को अवैध शराब परिवहन की मुखबीर की सूचना मिला की दो लड़के काला कपड़ा पहने हूए बिना नंबर एक्टीवा वाहन में अवैध रूप से देशी शराब लेकर ग्राम बाजार अतरिया की ओर जा रहे है कि सूचना पर निरीक्षक थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ श्री राजेश कुमार साहू के नेतृृत्व मेे सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ का एक टीम बनाकर रवाना किया गया।ं बाजार अतरिया रोड़ ग्राम संडी के पास आम रोड़ पर घेरा बंदी कर आरोपी 1.मुकेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष एवं विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया बिना नंबर एक्टीवा को रोककर चेक किया जो एक्टीवा में एक मसाला थैला जिसमे प्रिमीयम राजश्री पान मसाला लिखा नीले रंग के थैला में रखकर परिवहन एवं बिक्री हेतु 146 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पोैवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 26.280 लीटर कीमती 11,680 रुपये ले जा रहा था एवं पुराना इस्तेमाल बिना नंबर एक्टीवा को जप्त कर आरोपी मुकेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष एवं विधि से संघर्षरत बालक साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 719/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि0 कृृष्ण कुमार, सउनि0 बिरेन्द्र चंद्राकर, प्रधान आरक्षक 793 तेजान सिंह, आरक्षक डुलेश्वर साहू, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, संजय कौशिक एवं सायबर सेल में पदस्थ सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, आरक्षक चंद्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल कैवर्त, शिशुपाल साहू, सत्यनारायण साहू, कमलाकांत साहू की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here