*बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं सभी वर्गो तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने जमीनी स्तर पर मिलकर बेहतर प्रयास करे- कलेक्टर*,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
91

*बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं सभी वर्गो तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने जमीनी स्तर पर मिलकर बेहतर प्रयास करे- कलेक्टर*,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

*कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग मासिक समीक्षा बैठक*

बीजापुर 20 नवंबर 2022- स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास जनसाधारण को लाभान्वित करने हेतु महत्वपूर्ण विभाग है जमीनी स्तर पर समन्वय स्थापित कर जनसाधारण को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ने एवं हितग्राहियों को बेहतर से बेहतर लाभ पहुंचाने के निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए।वहीं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषण मे कमी लाने एनिमिक महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को चिन्हित कर पौष्टिक आहार, गर्म भोजन सहित स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु जनजागरूकता फैलाने आंगनबाड़ी द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों बच्चों एवं माताओं को पूरक पोषण आहार सहित विभागीय योजनाओं और गतिविधियों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए,वहीं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत मलेरिया ,डेंगू, मौसमी बीमारियों के प्रभाव एवं रोकथाम, शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव ,प्रसव पूर्व सभी प्रकार के टेस्ट, एएनसी,टीकाकरण,पोषण पुनर्वास केन्द्र का समुचित संचालन, जिला अस्पताल सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में अधोसंरचना, बुनियादी सुविधाएं, दवाइयों का पर्याप्त उपलब्धता स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने इत्यादि पर गहन समीक्षा किया गया तत्पश्चात कलेक्टर श्री कटारा द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।उक्त बैठक में सीएमएचओ डाँ सुनील भारती जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग सहित ब्लॉक स्तर विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here