वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम धनौरा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
71

वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम धनौरा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर। 18 नवंबर को जी चलमैया एसडीओ फारेस्ट के मुख्य आतिथ्य में विनोद तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी की अध्यक्षता में वन मितान जागृति विद्यार्थियों को वन, पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम शा.उ.मां वि.धनौरा में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य रामलाल गंधारला, एस एस कोडोपी, उसा मंजू, अंकिता जुमार ,एवं वन विभाग से सुबंसराय मांझी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी, नीरज श्रीवास्तव सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी कश कुमार नाग सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी वन रक्षकों में पीलूराम कश्यप, राम साय साहनी, महेश दुर्गम, बापूराव कुमार, हेमराज बघेल , मिथलेश मंडावी, सुरेश यालम, आरती पुजारी, विनय रेड्डी, सरिता बारसे, संद्या तोकल आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।

दोपहर भोजन के पश्चात कार्यक्रम मे वन भ्रमण कराया गया एवं निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने के पश्चात कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को वन, पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों को कोई हानि नहीं पहुंचा ने तथा पेड़ लगाने के लिए शपथ दिलाया गया। सभा के अंत में मुख्य अतिथि के आसान से वन,पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए चलमैया एसडीओ फारेस्ट ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here