*जिला एफएलएन टीम द्वारा असर टूल का अभ्यास कराया गया*,,,
,*मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,*
बीजापुर::::::::: राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार एवं जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एफएलएन टीम के सदस्य ललित निषाद (लिटरेसी) एवं महेश राजपूत (न्यूमैरेसी) द्वारा 17 नवंबर 2022 को बीजापुर विकासखंड, संकुल बीजापुर के जनपद प्राथमिक शाला बीजापुर एवं तुरनार संकुल के प्राथमिक शाला तालाबपारा तुरनार का एफएलएन आधारित अकादमिक अवलोकन करते हुए असर टूल्स का अभ्यास कराया गया।