*विस्फोटक के साथ 02 संदिग्ध गिरफ्तार, माओवादी विरोधी अभियान के तहत् ,थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत, तिमेनार के जंगलों से किया गया गिरफ्तार* *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
159

*विस्फोटक के साथ 02 संदिग्ध गिरफ्तार,
माओवादी विरोधी अभियान के तहत् ,थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत, तिमेनार के जंगलों से किया गया गिरफ्तार*

*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत तिमेनार के जंगलों में प्लाटून नम्बर 13 कमाण्डर झितरू उर्फ अशोक, भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सुमित्रा तथा अन्य माओवादी की उपस्थित की आसूचना पर डीआरजी, एसटीएफ एवं थाना मिरतुर का बल दिनांक 15/11/2022 को बेचापाल, हुर्रेपाल, एण्ड्रीपाल, पोर्रोवाड़ा, तिमेनार की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान दिनांक 17/11/2022 को पुलिस पार्टी सर्च करते हुये तिमेनार की ओर बढ़ रहे थे । तिमेनार के जंगलों में पुलिस पार्टी को देखकर 08-09 संदिग्ध व्यक्ति जंगल की ओर छिपने और भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे घेराबंदी करने पर 02 संदिग्ध को पकड़ा गया ।

जिनसे पुछताछ पर अपना नाम:-
*1. जोगा कुंजाम पिता पाण्डू उम्र 20 वर्ष निवासी बीचपारा ग्राम तिमेनार थाना मिरतुर,

*2. गंगु कुंजाम पिता बुधु कुंजाम उम्र 25 वर्ष निवासी बीचपारा ग्राम तिमेनार थाना मिरतुर हाल निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर बताये ,

पकड़े गये संदिग्धों के पास रखे थैला को चेक करने पर 02 नग इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, 06 नग जिलेटीन, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य बरामद किया गया ।

पकड़े गये संदिग्धों से उपरोक्त सामग्री के परिवहन के सबंध में पूछे जाने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया ।

पकड़े गये संदिग्धों के विरूद्ध थाना मिरतुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here