*सुगम संदेश अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता और बाल अधिकार के प्रति जागरूक करते मनाया जा रहा विश्व बाल दिवस*
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर ,,,,,-जिला बीजापुर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों पोर्टा केबिन तारलागुड़ा, आश्रम शाला कैका, पोर्टा केबिन फरसेगढ़, पोर्टा केबिन गंगालूर जैसे संवेदनशील इलाकों के बच्चो द्वारा स्वच्छता, सुरक्षा, एकता को बढ़ावा देने विश्व बाल सप्ताह के 4 वे दिन बच्चो ने हाथ धुलाई करते हुए और समूह मे एकजुटता को प्रदर्शित करते विश्व बाल दिवस उत्साह भरे मुस्कान के साथ मनाया।