*EXCLUSIVE बडी खबर विभाग में बडी लापरवाही हर्बल गार्डन में 184 हर्बल पौधो की लिस्ट दिवाल और फाईल पर। जहां 184 पौधों के नाम के जगह दिखते है घांस फुस के जंगल ।
*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
रायपुर छ.ग./कांकेर:-
आप सभी जानते है कि हर्बल गार्डन में कई ऐसे जड़ी बूटियां होते हैं जिन्हें कम से कम 6 घंटे धूप की आवश्यकता होती है.
इन दवाओं के सेवन हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह को रोकने और प्रबंधित करने में मदद कर सकता है। यह रक्त के थक्कों को कम करने और सूजन-रोधी और ट्यूमर-रोधी गुण प्रदान करने में भी मदद कर सकता है। तमाम बिमारियों मे काम आती है यह सभी लोग जानते है और तो और यहां तक लहसुन, अलसी, मेथी और लेमनग्रास कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद कर सकते हैं
लेकिन यहां वन विभाग जहां करोडो की रोकडबही बनाकर विभाग में जाता है लेकिन वहां की हालत देखते ही समझ में आ जायेगा की 184 परजाती के कितने पौधे मौजूद है या सिर्फ लोगों को देखाने और फाईल में काली सिहाई में रचाकर उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने तक सिमित है।ये तो देखते ही पता चल जायेगा लेकिन वहां जांच में जायेंगे कौन सभी एक दुसरे से बंधे होंगे।
सभी जांच का विषय…..
हम बात कर रहे है कापसी वन परिक्षेत्र जहां पर पश्चिम वनमंडल का ऐसा क्षेत्र है जहां पर उपवन वनमंडलाधिकारी का बकायदा कार्यालय वर्षो से विराज मान है लेकिन उपवन मंडलाधिकारी विराजमान नही होते है।जिसके चलते इस क्षेत्र के तमाम वन परिक्षेत्र में भ्रष्टाचार का वर्षो से अंबार है उच्चाधिकारियां अच्छा से जांच करें तो कैम्पा मद से लेकर मनरेगा,वनप्राणीयों के तालाब निर्माण,तो कहीं रपटा पुलपुलिया निमाण,लाख उत्पादन,आचार बनाना पेड पौधे रोपड..जैसे आदि तमाम योजनाओं का बंदरबांट या भ्रष्टाचार सामने आ सकता है।
और तो और
कई मजदूरों का पगार वन विभाग में है अटका….
मनरेगा के तालाबो को मशीनरी करण करना,
तालाब कहीं अन्य जगह का नाम अन्य जगह निर्माण करना,,
नहीं होती है कार्य स्थल पर जांच।
होती है तो सिर्फ फाईलो में होती होगी जांच।
जिसके चलते दिनो दिन भ्रष्टाचार के आगोश में नजर आते दिख रही है पश्चिम वन मंडल का उपवन मंडल कापसी क्षेत्र।
जहां स्थित हैं हर्बल गार्डन…
जहां फाईलो और दिवालो में दिखती है आयुवेर्दिक पौधो 184 नाम….।
जहां 184 पौधों के नाम के जगह दिखते है घांस फुस के जंगल ।
कब आयेगा लोगो के काम जहां ग्राऊण्ड में नही है पौधे…।
*एसे ही खबरो के लिए बने रहिए हमारे साथ नोटिफिकेशन के लिये हमारे बेल आईकान को जरूर टच करें सब्सक्राइब करें एवं पाऐ ताजा एवं सटीक खबरें।*
*ताज़ा खबरों के लिए Kuldeep24news ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें👇*
*https://chat.whatsapp.com/L3qM24vTNsmL6lUS4MPz3y*
*Kuldeep24news को ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें👇*
*https://twitter.com/kuldeep24news?t=mFTApJSgbdK1N2ZseGvLzA&s=08*
*फेशबुक पर फालोअप करें*
*https://www.facebook.com/profile.php?id=100007439385991*
*प्लेस्टोर में जाकर हमारा एप kuldeep24news डाऊनलोड करें।*
*समाचार विज्ञापन हेतु हमें सम्पर्क *करें :-6267855263/9479083919*
*हमें संपर्क करें*