*बीजादूतीर स्वयं सेवकों का 05 वा क्षमता वर्धन कार्यक्रम*,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर ,,,,- जिला प्रशासन के द्वारा संचालित क्षमता वर्धन कार्यक्रम बीजादूतीर के पांचवा एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बीजादूतीर कॉर्नर में संपन्न हुआ। जिसमें जिले के सभी विकासखंड से 31 युवा जो स्वयं सेवक के रूप में जिले में सेवारत है शामिल हुए। कार्यशाला के प्रारंभ में श्री पॉल कुमार की ओर से स्वयंसेवकों की भूमिका एवं दायित्व को विस्तार से समझाते हुए पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाकर कार योजना बनाई गई । बीजादुतीर प्रमुख बिंदु जिसमें स्वस्थ किशोरावस्था, पोषण में विविधता ,सुरक्षित मातृत्व ,मानसिक स्वास्थ्य व बाल विकास को डीएमसी यूनिसेफ भरत साहू के द्वारा विस्तार से चर्चा के माध्यम से बताया गया। गया एवं सत्र के दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग से विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री योगेश भगत के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संचालित 26 कार्यक्रम एवं योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रुप से क्षय रोग टी बी,मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम , फाइलेरिया रोग,नियमित टीकाकरण , के बारे में बताया और बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा गांव के लोगो को कैसे टीकाकरण के बारे में जागरूक करना है इसके बारे मे विस्तार से बताया गया ग्रामीण स्वास्थ्य एव पोषण संगठन की उपयोगिता एवं विशेषताओं पर स्वयं सेवकों की भूमिका इत्यादि विषयों पर परामर्श दिया गया। । लगातार स्वयंसेवकों को स्वरोजगार हेतू भी प्रोत्साहित किया जा रहा है इसके प्रक्रिया एवं मूल दस्तावेजों के बारे समूह बनाकर अपने ग्रामीण अंचलों में स्वरोजगार के नए अवसर बना सकते हैं इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।