*प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति से शिक्षकों में हर्ष,विधायक इंद्रशाह मंडावी जी को मुँह मीठा कर जताया आभार* .

0
323

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

// *प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति से शिक्षकों में हर्ष,विधायक इंद्रशाह मंडावी जी को मुँह मीठा कर जताया आभार* //
छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरी ,प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि ललिता कन्नौजे,जिला उपाध्यक्ष राममणी द्विवेदी ने बताया कि हमारे संघ द्वारा प्रमुखता से प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति हेतु पुर्व में पदोन्नति हेतू विधायक इंद्रशाह शाह मंडावी जी को ज्ञापन सौंपा गया था, तद्उपरांत सहायक शिक्षक प्रधान पाठकों की पदोन्नति की गई थी और इस जिले में सभी प्रधान पाठकों में पदोन्नति के बाद हर्षित मन से कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है,जिससे जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के प्राथमिक प्रधानपाठको में अत्यंत हर्ष है,और आज विधानसभा मोहला मानपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी जी को छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो के द्वारा विधायक इंद्रशाह मंडावी को मुँह मीठा एवं बूके प्रदान कर जताया आभार,परंतु कुछ प्रधान पाठक ऐसे हैं जो व्यक्तिगत कारणों से प्रधान पाठक के पद पर कार्यभार नहीं ग्रहण किए हैं तो वन टाइम रिलैक्सेशन योजना के अंतर्गत इन प्रधान पाठकों के 26 वर्षों के कार्यकाल के बाद जो पदोन्नति सूची जारी हुई है उसके वरिष्ठता के क्रम में आगे के सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठकों पर मौका मिलना चाहिए इसी संदर्भ में पूरक सूची जारी करने के लिए माननीय संसदीय सचिव मंडावी जी को ज्ञापन सौंपा गया है ,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन इकाई मोहला मानपुर अ.चौकी के पदाधिकारियो ने सहायक शिक्षक प्रधान पाठकों की पूरक सूचि पदोन्नति सूची अविलंब जारी करवाने के लिए कृतज्ञता के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया . छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी माध्यम के कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्या पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया जिस पर माननीय महोदय जी ने कहा है कि किसी भी हिंदी माध्यम के कर्मचारियों का अहित नहीं होगा . इस दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी सुधन कोरेटि,जीवन नेताम,अंगद सलामे,राहुलदेव रामटेके,देवशंकर तारम,भागवत पडोटि,अरुण पांडे,श्रीवास्तव जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here