* दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी ने ,प्रोफेसर पद से दिया इस्तीफा, उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लग रहे कयास…* *तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,*

0
120

* दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी ने ,प्रोफेसर पद से दिया इस्तीफा, उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लग रहे कयास…*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,*

कांकेर::::::; कई राज्यों में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

इन राज्यों में छत्तीसगढ़ का भी नाम है जहां भानुप्रतापपुर में दिवंगत विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद एक सीट खाली हो गई थी।

जिसके चुनाव के लिए आज तारीखों का एलान भी कर दिया गया है। तारीखों का एलान होने के बाद दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में खड़ा कर सकती है।

कब होंगे चुनाव,,,
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 8 दिसम्बर को की जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कांकेर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 10 नवम्बर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा।

नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर होगी।

नामांकन दाखिले की समाप्ति के बाद 18 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।

उम्मीदवार 21 नवम्बर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतों की गिनती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here