*निषाद समाज की बैठक 13 नवम्बर को अं.चौंकी में….पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
96

*मोहला मानपुर अं.चौंकी -* जिला निषाद केंवट समाज का मासिक बैठक 13 नवम्बर 2022 दिन रविवार को समय 11.00 बजे सामाजिक धर्मशाला भवन अंबागढ़ चौंकी में जिलाध्यक्ष जगदीश राम निषाद व महासचिव संजीव कुमार निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । समाज के जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल निषाद ने बताया कि सामाजिक बैठक में निषाद सहारा व्यवस्था के तहत सामाजिक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन इस बार अं.चौंकी मे जिला महासचिव संजीव कुमार निषाद के नेतृत्व मे होगा, रायपुर सामाजिक भवन भूखंड हेतु सहयोग राशि जमा करने  सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा किया जायेगा । समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश राम निषाद व महासचिव संजीव निषाद, उपाध्यक्ष बंशीलाल निषाद,क्षेत्रीय अध्यक्ष बिच्छुराम निषाद, चतुरसिंह निषाद, उपाध्यक्ष कुमारी निषाद, कोषाध्यक्ष बहूरसिंह निषाद, म.प्र.अध्यक्ष शैलेन्द्री साबला व कर्मचारी प्र.अध्यक्ष दुर्वासा निषाद ने समाज के संगठन व एकता को मजबूत करने समस्त जिला पदाधिकारी,समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारी, समस्त पंचगैहा अध्यक्षों, समस्त महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी, समस्त, कर्मचारी प्रकोष्ठ पदाधिकारी,समस्त युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं समाज के सभी पदाधिकारियों व स्वजातीय बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here