राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
47

राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

जनकल्याणकारी योजनाओ से संबंधित ब्रोसर, जनमन जिले के उपलब्धि पर आधारित न्याय का छत्तीसगढ़ माडल पुस्तक  साहित्य वितरित

छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओ की मिल रही है बेहतर जानकारी

बीजापुर 01 नवम्बर 2022 -छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है। जिसमें राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन उपलब्धि सहित जिले में सड़क, पुल-पुलिया, विद्युतीकरण जैसी अद्योसंरचना विकास, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बीजापुर प्रवास कार्यक्रम सहित खेती-किसानी और अन्य आजीविका सम्बन्धी गतिविधियों को आकर्षक फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से रेखांकित किया गया है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभााग द्वारा फोटो प्रदर्शनी में मुख्य रुप से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज संग्रहण, तेन्दूपत्ता संग्रहण, श्री धन्वतरी सस्ती दवाई दुकान में जेनेरिक दवाईयों की उपलब्धता आदि के छायाचित्रों को समाहित किया गया है। इस फोटो प्रदर्शनी को गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन तन्मयता के साथ अवलोकन कर रहे हैं। वहीं इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा हर माह प्रकाशित की जाने वाली जनमन पत्रिका जिले के उपलब्धि पर आधारित न्याय का छत्तीसगढ़ माडल सहित सम्बल पुस्तिका, ब्रोसर पाम्पलेट, पुस्तक एवं प्रचार सामग्री आदि जनसाधारण को वितरित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here