बोरी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम मनाया गया
शासकीय महाविद्यालय बोरी जिला दुर्ग में सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वकर्मा जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री भागवत कुर्रे जी एवं महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस अधिकारी के उद्बोधन से हुआ तत्पश्चात महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्राचार्य ने बच्चों को शपथ दिलाई एवं उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहां कि सशक्त राष्ट्र का निर्माण सशक्त युवाओं पर निर्भर करता है। इस राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में समस्त सहायक प्राध्यापकों ने भी उद्बोधन दिया एवं छात्रों को राष्ट्र के प्रति प्रेरित किया।