*ट्राइबल डिपार्टमेंट में ,क्षेत्र संयोजक पदोन्नत होकर, बने जनपद CEO, जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग…*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
रायपुर:::::::: आदिम जाति कल्याण विभाग ने क्षेत्र संयोजकों की पदोन्नति सूची जारी की है। जनपद CEO बनाये गए इन अधिकारियों की नए स्थानों पर पोस्टिंग भी की गई है, वहीं जो पूर्व से ही प्रभारी CEO की जिम्मेदारी संभल रहे थे, उन्हें वहीं पोस्टिंग दे दी गई है।
देखिये आदेश :