*बीजापुर : नक्सलियों ने अग्निपथ-सीआरपीएफ भर्ती के विरोध का जारी किया प्रेस विज्ञप्ति* *तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,,,

0
124

*बीजापुर : नक्सलियों ने अग्निपथ-सीआरपीएफ भर्ती के विरोध का जारी किया प्रेस विज्ञप्ति*

*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,,,

बीजापुर, ::::::::: नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बस्तर संभाग के तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा में सीआरपीएफ भर्ती का विरोध करते हुए स्थानीय आदिवासियों की भर्ती अभियान व ट्रेनिंग का भी विरोध किया है।

उन्होंने अग्निपथ भर्ती को छोड़कर मां बाप के साथ जीने का सहारा बनने की अपील की है।

वहीं सरकार से यह अपील की गई है कि बेरोजगार युवाओं को पुलिस की नौकरी नहीं इज्जत से जीने के लिए नौकरी दें।

युवाओं से अपील की गई है कि जल जंगल व जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने आगे आएं क्योंकि संघर्ष के बिना अधिकार नहीं मिल सकता है।

नक्सलियों द्वारा जारी प्रेसनोट में बस्तर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 400 पदों के भर्ती का किया विरोध करते हुए कहा गया है कि दलाल नौकरशाही पूंजीपतियों की सेवा उनकी सुरक्षा के लिए बस्तर के आदिवासी युवक-युवतियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बस्तर में रोड, पुल व कैम्प का निर्माण करने के लिए दंतेश्वरी महिला फाइटर, डीआरजी, अग्निपथ समेत तमाम सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा में रैली आयोजित कर भर्ती व ट्रेनिंग दी जा रही है।

वहीं सरकार से अपील की गई है कि बेरोजगार युवाओं को पुलिस नौकरी नहीं इज्जत से जीने के लिए नौकरी दें।

युवाओं से अपील की गई है कि जल जंगल व जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने आगे आएं क्योंकि संघर्ष के बिना अधिकार नहीं मिल सकता है।

वर्षों से बस्तर में नरसंहार जारी है, जिसका उदाहरण एड्समेटा, सिलगेर, सारकेगुड़ा सिंगारम, नुल्कातोंग जैसे दर्जनों गांवों में घटनाएं हुई है जहां गोली मारकर हत्या की गई है।

वहीं दूसरी तरफ आदिवासी बीमारियों से मर रहे हैं, सरकार उसका ईलाज नहीं कर रही है और पुलिस व सेना के लिए पैसे खर्च किया जा रहा हैं।

वहीं किसानों से किया गया वादा पूरा नहीं हुआ है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

देश में आर्थिक महामंदी के कारण बेरोजगारी विकराल रूप ले रही है।

पुलिस विभाग में भर्ती होने का सरकार आदेश जारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here