*एसपी अक्षय कुमार के निर्देश में बीती रात मोहला में दो अलग-अलग मामलों में जुए के अड्डे पर मोहला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…….पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर के साथ मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
126

थाना मोहला नव गठित जिला मोहला मानपुर – *मोहला क्षेत्र में लगातार जुआ-सट्टा अवैध शराब के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को रात्रि में मुखबीर के जरिए सूचना मिली की मोहला में कुछ जुआरियों द्वारा जुआ खेल रहे हैं, की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम के साथ मौके में जाकर रेड कार्रवाई की गई* *जिसमें नौ जुआरियों से 10000 के आसपास जप्त किया गया* अं चौकी पुलिस की जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही •जुआरियों द्वारा जगह बदल बदल कर खेलते थे जुआ । जुआरियों से नगदी रकम 9,630 / – रू एवं 52 ताश पत्ती जप्त किया गया । • 09 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा गया । नव गठित जिला मोहला- मानपुर अं चौकी पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय कुमार ( भापुसे ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे अवैध जुआ , सट्टा , शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के नेतृत्व में थाने की टीम एवं सायबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 22/10/2022 को ग्राम पुजारीटोला तालाब के पास ग्राम काड़े , मोहला में 09 जुआरियों को जुआ खलते रंगे हाथ पकड़ा गया । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियो से कुल 9,630 / रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 136 / 22 , 137/22 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में सउनि जगमोहन कुंजाम , प्र ० आर ० भरत मण्डावी , गौतम भुआर्य , आर . गजेन्द्र देवागन , गिरीश कोमा , डामेश्वर ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा । ||| आरोपीगण : 01 सद्दाम हुसैन पिता रसीद हुसैन उम्र 23 साल निवासी ग्राम कांडे थाना मोहला 02- प्रतीक उपाध्याय पिता ऋषि प्रसाद उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं . 17 मोहला थाना मोहला 03- गणेश निषाद पिता नरेश निषाद उम्र 23 साल निवासी बार्ड नं . 01 मोहला थाना मोहला 04- प्रहलाद कुंजाम पिता संतराम कुजाम उम्र 23 साल निवासी ग्राम कांडे थाना मोहला 05- नरेश दरों पिता जगदीश दरों उम्र 30 साल निवासी ग्राम कांडे थाना मोहला 06 – अश्वनी मंडावी पिता जयपाल मंडावी उम्र 22 साल निवासी फौव्वारा चौक थाना मोहला 07- सुनील साहू पिता विष्णु साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं . 11 मोहला थाना मोहला 08- नितिश कुमार पिता हेमंत मंडावी उम्र 23 साल निवासी कुंजामटोला थाना मोहला 09 – प्रशांत यादव पिता आनंद यादव उम्र 23 साल निवासी बार्ड नं .11 मोहला थाना मोहला :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here