*चित्रकूट रेंजर प्रकाश ठाकुर बने छत्तीसगढ़ फारेस्ट रेंजर एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष,*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*
जगदलपुर::::::::: बस्तर के आदिवासी बहुल्य बस्तर में हुनरमंद युवाओं की कमी नहीं जमीनी स्तर से लेकर ऊंची बुलंदियों तक के आसमान छूने का जज्बा रखने वाले ऐसे ही आदिवासी युवा चित्रकूट रेंजर के वन परीक्षेत्र अधिकारी प्रकाश ठाकुर फॉरेस्ट गार्ड टॉपर से लेकर रेंजर परिक्षेत्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट रेंजर एसोसिएशन में निर्विरोध प्रांत अध्यक्ष चुने गए ।
प्रकाश ठाकुर ने बस्तर का मान बढ़ाया है ।
रेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष व्ही एन दुबे द्वारा आम सभा एवं निर्वाचन की घोषणा की गई थी।
जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से प्रत्येक जिले वन मंडल से लगभग 175 फॉरेस्ट रेंजरों की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चुनाव निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में चित्रकूट रेंजर प्रकाश ठाकुर को रेंजर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।
चित्रकूट वन परिक्षेत्र के अधिकारी प्रकाश ठाकुर ने वनपाल वन संरक्षक परीक्षण में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर को गौरवान्वित किया था ।
अंग्रेजी विषय में स्नातकोर की उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रकाश ठाकुर बस्तर जनपद के दुबे उमरगांव के निवासी हैं
54 में वनरक्षक प्रशिक्षण सत्र के दौरान पुणे सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए थे ।
शुरू से ही टॉपर रहे प्रशिक्षण के दौरान वर्ष 2007 में उन्हें स्वर्ण और आठ रजत पदक से नवाजा गया था ।
फॉरेस्ट गार्ड की नियुक्ति से ही वनों के संरक्षण व संवर्धन को सर्वोच्च प्राथमिकता उन्होंने दी।
वर्ष 2011 में आदिवासी जमीन की खरीदी बिक्री का मुद्दा भी उन्होंने उठाया था ।
चित्रकूट रेंजर प्रकाश ठाकुर ने रेंजर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे कमेटी व सारे रेंजरो को आभार व्यक्त किया और दीपावली के अवसर पर सभी साथियों एवं अधिकारियों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी ।