*ग्रामीण की हत्या में शामिल माओवादी गिरफ्तार,
माओवादी संगठन में सप्लाई टीम का है सदस्य*
*कोबरा 210 एवं थाना बासागुड़ा की संयुक्त कार्यवाही*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 21.10.2022 को थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त पार्टी हिरापुर,बिल्लीपारा, पीसेपारा की ओर निकले थे ।
अभियान के दौरान पीसेपारा के जंगल से थाना बासागुड़ा के माओवादी घटना में शामिल माओवादी कामेश ओयाम पिता सुक्का उर्फ पीलू जाति मुरिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तर्रेम को पकड़ा गया ।
जो दिनांक 19.11.2019 को तर्रेम कुरसमपारा के ग्रामीण रकेश कुंजाम की हत्या में शामिल था, पकड़ा गया माओवादी वर्तमान में संगठन में सप्लाई टीम का सदस्य का काम करता है ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वांरट भी लंबित है ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।