*चोरी हुई सड़क के लिये, आंदोलन,
एफ. आई. आर. की मांग*,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
कवर्धा :::::कवर्धा जिला में अनोखा एफ. आई. आर. की मांग की गई पंडरिया ब्लॉक के भरेवा पुरन से कँवलपुर तक नया सड़क निर्माण हेतु 47.20 लाख की राशि 20 दिसम्बर 2021 को जारी किया गया ठेकेदार द्वारा बकायदा प्रारम्भ दिनांक एवं कार्य पूर्णतः 6 माह बाद दिखाया गया लेकिन धरातल पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुवा है ।
जनता कांग्रेस छ. ग. जे द्वारा आज बिच सड़क बैठकर आंदोलन किया गया ,एवं जाँच कर एफ. आई. आर. करने की मांग की गई ।
अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की भर्ष्टाचार की हद किसे कहा जाता है ये आज दिख रहा है।
हम आंदोलन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी से बात करना चाह रहे थे मगर कोई अधिकारी आया ही नहीं ।
हम सच्चाई जानना चाहते थे,क्या पूर्ण पैसा निकला है या नहीं या ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से बोर्ड लगा दिया गया है, ।
अगर पैसा नहीं निकला है तो ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिये,।
ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाये एवं एफ. आई. आर. दर्ज होनी चाहिये ।
आज के कार्यक्रम के उपरांत पंडरिया तहसीलदार जी प्रकाश कुमार यादव जी को ज्ञापन सौपा गया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ,अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ,कवर्धा शहर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,अनुसूचित जाति विभाग के कवर्धा जिला अध्यक्ष राजवीर भारती ,कामेश साहू अंजोर दास कोसले, नरोत्तम खांडे ,देव कुमार ,दीपक बंजारे, जगमाल खांडे ,मोती टेकाम ,वचन दास मानिकपुरी, जित्तू चंद्रवंशी ,राहुल चंद्रवंशी,
एवं समस्त ग्राम वाशी उपस्थित रहे।