मनीष कौशिक की रिपोर्ट
*शिक्षा रत्न सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने दी बधाई*
जिला मोहला मानपुर चौकी के दो शिक्षक अंगद सलामें और संजय देवांगन को स्कूली शिक्षा में नवाचार किये जाने के लिए मुख्य शिक्षा सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला के हाथों शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक संजय देवांगन छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला महामन्त्री एवं अंगद सलामे जिला मिडिया प्रभारी हैं जिसपर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला संगठन मोहला मानपुर चौकी के अध्यक्ष श्रीहरी,प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे, प्रांतीय महिला प्रतिनिधी श्रीमती ललिता कन्नोजे, जिला सयोजक रमेश सोनी, भेषराम रावटे ,जिला उपाध्यक्ष राममणी द्विवेदी, रूपेन्द्र नंदे,जिला कोषाध्यक्ष सुधनसिंह कोरेटी, जिला महासचिव चेतन भुआर्य, रविन्द्र रामटेके, हिमेश्वरी देवांगन ,जिला महामंत्री किशोर देवांगन,दिवाकर बोरकर,जिला संगठन मंत्री कांता बन्सोड़ ,सरोज साहु,जिला संगठन सचिव दिलीप धनकर ,जिला प्रचार सचिव जीवन नेताम आदि पदाधिकारीयों ने दोनों शिक्षकों को बधाई शुभकामना दिया ।