* प्रशासनिक अमले पर हमला, 09 आरोपित गिरफ्तार, 03 फरार, तलाश जारी*,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
कोण्डागांव ::::::::: जिला एवं थाना कोण्डागांव क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक माकड़ी के ग्राम विवला में जमीन का कब्जा दिलाने पहुंचे प्रशासनिक अमले पर हमला करने वाले 12 आरोपितों में से 9 को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई कोण्डागांव पुलिस के द्वारा गुरुवार को की गई है।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 19 अक्टूबर को प्रार्थी राजस्व निरीक्षक माकड़ी ने थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 अक्टूबर को 03.30 बजे न्यायालय तहसीलदार माकड़ी के आदेशानुसार कोण्डागांव जिला के ग्राम विवला में लक्ष्मी मरकाम को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े, पटवारी सबित मरकाम, ग्राम मांझीबोरंड पटवारी और ग्राम बावली कोटवार के साथ मौके पर गये थे।
प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान ग्राम विवला निवासी आरोपितगण घीनाराम मरकाम, बीनूराम मरकाम, बिनो मरकाम, दारूराम मरकाम, रमो मरकाम, अनित मरकाम, घनयाम मरकाम, सोपसिंह मरकाम, मानसिंह मरकाम, मोतीराम मरकाम,सियाराम मरकाम, घनयाम नेताम, लाठी डंडा से लैस होकर राजस्व विभाग की टीम के शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये लाठी डंडो से हमला कर दिये।
जिससे प्रार्थी राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवडे़ और भूस्वामी लक्ष्मी मरकाम, धनी मरकाम, रोहित मरकाम को चोट आयी।
मामले में अपराध क्रमांक 386/2022 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 294, 323, 506 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश एवं एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में कोण्डागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक आनंद सोनी एवं पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर उक्त 12 में से 09 आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार 20 अक्टूबर को न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। उक्त मामले में फरार 03 आरोपितों की तलाश अभी जारी है।
* इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी-*
गिरफ्तार किये गए आरोपितों में अनित मरकाम पिता सुकालू (18), मानसिंह पिता सकरू (21), घनश्याम पिता शुक्लुराम (25), रमेश पिता सायतू (21), घीनाराम पिता लक्ष्मीनाथ (38), मोतीराम पिता सोनूराम (41), दिनेश पिता लक्ष्मीनाथ (26), दशरूराम पिता दुआरू (28), सियाराम पिता बिसरू (18) उक्त सभी ग्राम बिवला नयापारा थाना एवं जिला कोण्डागांव के निवासी हैं।